डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिक्षा निकेतन के नाट्य में विद्यार्थी, रंगोली, काव्य पाठ का आयोजन

नाट्य, रंगोली, काव्य में डॉ.अंबेडकर की दिखी झलक

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिक्षा निकेतन के नाट्य में विद्यार्थी, रंगोली, काव्य पाठ का आयोजन

- शिक्षा निकेतन में विविध कार्यक्रम का आयोजन

अजीत सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 'संविधान सभा की बैठक में मौलिक अधिकार' विषयक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विविध भूमिकाएं निभाई। भूमिका में श्रेया ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, ईलीमा ने डॉ. अंबेडकर, रवीन्द्र ने पं. जवाहर लाल नेहरू, रानू ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, रंजना ने गोविंद बल्लभ पंत, तनवी ने बेगम एजाज रसूल, नीतू ने रफी अहमद किदवई, गरिमा ने सुचिता कृपलानी, अनामिका ने कानूनी सलाहकार, मुस्कान ने युवा सदस्य, चंचला और गौरी ने प्रतिनिधि की निभाई।      

      नाटक में भारत के संविधान में नागरिकों को मिले छह मौलिक अधिकार में समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18), स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22), शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24), धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28), संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30), संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32) की चर्चा की गई। 

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

  'भारत के स्वतंत्रता संग्राम' विषयक रंगोली प्रतियोगिता में सौरभ और लकी प्रथम, दीक्षा, रूबी, महेश्वरी और वर्तिका द्वितीय, तनवी, रंजना, रानो और चंचला तृतीय स्थान पर रहे। स्वतंत्रता न्याय और भाई चारा थीम पर काव्य पाठ में दीक्षा, माहेश्वरी, मुस्कान, वर्तिका, स्नेहा शामिल हुई। समारोह में प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर, प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे, विजय कुमार, सी लाल, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel