दूसरे के खेत में घास काटने गई नाबालिग की पिटाई
परिजनों का आरोप- तीन युवकों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गला दबने से बच्ची की हालत गंभीर
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।आरोप के मुताबिक नाबालिग लड़की घास काटने खेत में अपनी छोटी बहन के साथ गई थी। इसी दौरान गांव के ही 3 युवक ने उसका पीछा किया और उसकी छोटी बहन को मार देने की धमकी देकर भगा दिया। उसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवकों ने उसका गला कुछ देर तक दबाए रखा। जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उसने तीनों लड़के को नहर पर शराब पीते देखा था। पर यह पता नही था कि वो इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला है। जब उसकी छोटी बेटी घर पर आकर घटना की जानकारी दी, तो सभी लोग खेत की ओर गए। जहां उसे काफी गंभीर स्थिति में छोड़ सभी युवक फरार हो चुके थे। पीड़िता की मां का कहना है कि इस घटना में शामिल तीनों युवक का नाम उसकी छोटी बेटी को भी पता है।
हालांकि अब तक दुष्कर्म होने की पुष्टि डॉक्टरों ने नहीं की है। इधर, पीड़ित लड़की कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है, उसे सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया सूचना पाते ही पहुंची पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Comment List