यूपी से नितिन खेलेंगे राष्ट्रीय चैंपियन शिप के लिए कबड्डी प्रतियोगिता।

27मार्च को गया बिहार में आयोजित होगी प्रतियोगिता।

यूपी से नितिन खेलेंगे राष्ट्रीय चैंपियन शिप के लिए कबड्डी प्रतियोगिता।

प्रयागराज- गया (बिहार) में 27 मार्च 30 मार्च 2025 से आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल बालक / बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए नितिन का उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम बालक वर्ग में हुआ चयन। ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे नितिन। यूपी सब जूनियर नेशनल कैंप में 18 बच्चों का हुआ था  चयन जिसमें से अंतिम 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करेंगे । चयन होने पर उनकी  माता श्रीमती पूजा दिवाकर तथा पिता श्री राकेश कुमार जी ने खुशी जताई। 
 
प्रयागराज का इकलौता खिलाड़ी खेलेगा सब जूनियर नेशनल। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में करते थे प्रशिक्षण उनके कोच श्री जयराम सिंह बघेल ने बताया कि मौका मिलने पर अच्छा करेंगे नितिन। स्टेडियम के बच्चों तथा परिवार और रिश्तेदारों ने ढेर सारी बधाइयां दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और उनके जिला के कबड्डी सचिव श्री प्रेम कुमार पांडे जी ने खुशी जताई और कहा की नितिन के चयन होने पर जिले के खिलाड़ियों में नया जोश और प्रेरणा मिलेगी। और उनके वापस आते ही उनके गांव प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज में किया जाएगा धूमधाम से उनका और उनके माता पिता का स्वागत । यह जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन प्रयागराज से मिली ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel