रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नाथ खेड़ा के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले महिला के क्षत-विक्षत शव के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूरे भागू नाथ खेड़ा निवासिनी राजू यादव की 32 वर्षीय पत्नी रेनू यादव का उन्नाव ऊंचाहार रेलखंड पर नाथ खेड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास लोगों का मजमा लग गया। लोगों ने आशंका जताई कि शायद शौच के लिए निकली महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की  सूचना जब मायके वालों को मिली तो लोग पहुंचे और शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जताने लगे।पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही मुराई बाग पहुंचा चौराहे पर परिजन इकट्ठे हो गए पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।
 
पिता रनबहादुर यादव ने राजू यादव उसके पिता मां एवं बहन पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतक महिला के बेटे प्रतीक ने भी अपनी मां के साथ मारपीट किए जाने की बात बताई है।डलमऊ पुलिस ने पिता रनबहादुर की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel