इलाज में लापरवाही के चलते फिर निजी अस्पताल में हुई मौत 

इलाज में लापरवाही के चलते फिर निजी अस्पताल में हुई मौत 

कौशाम्बी । जनपद मुख्यालय मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में कथित डॉक्टरों की लापरवाही के चलते फिर मरीज की मौत हो गई है बड़ा मर्ज बता करके इलाज के नाम पर अस्पताल संचालकों ने मोटी रकम वसूली है लेकिन उसके बाद मरीज को नहीं बचा सके हैं मरीज की मौत होने के बाद आधी रात को संचालकों ने पुलिस बुला करके मरीज के परिवार के लोगों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
 
बताया जाता है कि मंझनपुर मुख्यालय के ओसा रोड में संचालित जन सेवा अस्पताल में 3 मार्च को मामूली मर्ज पर एक मरीज को भर्ती किया गया था जहां इलाज के नाम पर तीन दिनों तक अस्पताल में मरीज का इलाज आयोग्य लोगों द्वारा किया गया अस्पताल में योग्य चिकित्सक मौजूद नहीं थे उल्टी सीधी दवा मरीज को दे देते हैं जिसके चलते मरीज की मौत हो गई है। 
 
मरीज को दवा दिए जाने का लेखा-जोखा भी अस्पताल संचालक दिखाने को बताने तैयार नहीं है परिवार वाले लोगों ने अस्पताल संचालक पर मरीज की मौत में लापरवाही का आरोप लगाया है इसके पहले भी कई अस्पतालों में लापरवाही के चलते मरीजो की मौत हो चुकी है सवाल उठता है कि कब तक कम पढ़े-लिखे लोगों के हाथ कौशांबी जिले के मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ होता रहेगा और बिना मानक पूरा करने वाले अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम पर चलता रहेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel