पंचायत घर में लटका ताला प्रधान के घर में पंचायत सहायक कर रहा काम 

प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम प्रधान कर रहा मनमानी नहीं हो रही कार्यवाही ग्रामीण परेशान

पंचायत घर में लटका ताला प्रधान के घर में पंचायत सहायक कर रहा काम 

बरेली/
 
विकासखंड भदपुरा की ग्राम पंचायत जारपा मोहनपुर में हो रहा बड़ा खेल अधिकारी पड़े मौन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता यह कृत्य शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया जिसमें 10 से 15 लख रुपए शासन द्वारा खर्च करके सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई परंतु गोलमाल कैसे हो इसके लिए प्रधान की चलती है मनमानी ।
 
पंचायत घर में लटका ताला प्रधान के घर में पंचायत सहायक कर रहा काम 
 
पंचायत घर में डाल दिया ताला कंप्यूटर इनवर्टर उठाकर सभी अपने घर में लगा लिया पंचायत सहायक भी प्रधान के घर में ही बैठकर प्रधान की मनमर्जी मुताबिक कर रहा कार्य जिसके तहत अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी ना हो सके के प्रधान द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है l
 
क्या नहीं क्योंकि पंचायत सहायक के द्वारा ही मनरेगा के मजदूरों से लेकर अन्य कार्य आवास सर्वे व अन्य आवश्यक कार्यों का काम पंचायत सहायक के द्वारा ही ग्राम पंचायत का कार्य किया जाता है ।
 
1.                   .pic
 
सरकार की योजनाओं का लाभ विरोधियों को ना मिल सके इसलिए ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत घर से सारा सामान उठाकर अपने घर में रख लिया पंचायत सहायक भी प्रधान के आगे नतमस्तक होकर प्रधान के घर में ही बैठकर काम कर रहा है इस अंधेर नगरी चौपट राज के बराबर ग्राम प्रधान के कृत्य पर प्रशासन  क्यों मेहरबान है नहीं हो रही कार्यवाही इधर पंचायत घर पर ट्रैक्टर ट्रॉली वालों ने कर लिया कब्जा बेखौफ वहीं पर खड़ी कर दी गई    ट्रॉलिया इस मामले में खंड विकास अधिकारी भदपुरा कमल सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया मेरे संज्ञान में नहीं है ।
 
यदि ऐसा हुआ तो कार्यवाही की जाएगी सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने भी यही बात कही यह उनके संज्ञान में नहीं है ग्राम प्रधान अपने घर पर यह सभी समान नहीं लग सकता यदि ऐसा किया है तो गलत है इस बाबत डी पी आर ओ कमल किशोर से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इन अधिकारियों की उदासीनता के चलते चल रहा है ग्राम पंचायत में मनमानी का खेल नहीं हो रही कार्यवाही ग्राम प्रधान के आगे फेल हुए विभाग व शासन के निर्देश जिसके तहत लटका है पंचायत घर में ताला प्रधान के घर चलता है सचिवालय।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel