म्योरपुर पुलिस ने दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
एक अदद कार टाटा अल्ट्रोज में गोपनीय तरीके से छत्तीसगढ़ ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब कुल 140.64 लीटर बरामद
राजन जायसवाल ( संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे गुरुवार को म्योरपुर पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से टाटा अल्ट्रोज कार संख्याः- CG 30 G1435 से गोपनीय तरीके से छत्तीसगढ़ ले जा रहे कुल 140.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
तथा तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्त क्रमशः अभिषेक कुमार पुत्र राजनरायन निवासी ग्राम पोखरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष, कुल्लू प्रसाद पुत्र रामजतन वरगाह निवासी ग्राम डुमरपान थाना सनावल जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं-17/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी थाना म्योरपुर , हे0का0 अजय सागर, हे0का0 श्रीराम यादव , का0 अनिल कुमार शामिल रहे।

Comment List