कलेक्टरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में हाईप्रोफाइल शातिर बदमाश पकड़े
कानपुर कैंट में की थी 6 लाख की चोरी, हैदराबाद में 20 लाख व मुंबई में किया था 2 किलो सोने पर हाथ साफ, फ्लाइट द्वारा मुंबई से कानपुर आया अभियुक्त
On
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट की कलेक्टरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में एक हाईप्रोफाइल, इंटर-स्टेट गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ये अभियुक्त कलेक्टरगंज में किसी बड़े प्रतिष्ठान पर हांथ साफ करने की फिराक में थे और कई दिन से हरवंश मोहाल के एक होटल में रुककर रेकी कर रहे थे। लेकिन व्यापारियों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने इसक सूचना पुलिस को दी और पुलिस इनके पीछे लग गई।
इसका सफल अनावरण करते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ये तीनों बहुत ही हाईप्रोफाइल शातिर अपराधी हैं। पुलिस ने मुरली शर्मा जो कि राजस्थान के बीकानेर का निवासी है और मुंबई में सेटल्ड है को मुठभेड़ में पकड़ा है जिसके पैर में गोली लगी है। इसके अलावा चन्द्रभान पटेल पुत्र राममोहन पटेल निवासी बुद्धिपुर जिला जौनपुर, उदयराज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी भादेहरी जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इन्हीं लोगों ने कानपुर कैंट में 2023 में 60 लाख रुपए की चोरी की थी। जिसमें एफआर लग चुकी है। ये इस तरह के हाई प्रोफाइल थे कि इनमें से मुरली शर्मा फ्लाइट द्वारा मुंबई से कानपुर आया था जब कि दो अन्य अभियुक्त ट्रेन के द्वारा आए थे और यहां होटल में रुके थे। इन्होंने हैदराबाद में 30 लाख बीस हजार की चोरी की थी जिसमें ये एक फरवरी को जेल गए थे और अभी 23 फरवरी को छूटे हैं। इससे पहले इन्होंने मुंबई में 2 किलो सोने की चोरी की थी। चन्द्रभान इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और उसकी पत्नी जौनपुर जनपद में प्रधान है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इनका एक साथी फरार है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है इसके लिए पूरी पुलिस टी को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List