रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन

एमएलसी ने मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाया, विभागीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर अल्ट्रासाउंड मशीन को दिखाया क्रियाशील

रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन

कछौना, हरदोई। कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनमानस को बेहतर सुविधाओं के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने कई वर्षों पूर्व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई थी, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण मशीन धूल फांक रही है। जिससे लोगों व गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। उनका बाहर आर्थिक शोषण व गलत स्वास्थ्य परीक्षण के कारण नुकसान उठाना पड़ता है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाया, परंतु विभागीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर उस अल्ट्रासाउंड मशीन को क्रियाशील दिखा दिया।
 
अधिकारियों ने जन प्रतिनिधि व सदन को गुमराह किया। जिस पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद मिला। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने पूरे मामले को प्रमुख सचिव विधान परिषद को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया। अल्ट्रासाउंड मशीन अनुप्रयोगी है, कोई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अंतर्गत दो लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है।
 
प्रतिदिन लगभग 500 मरीज दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से पुरुष महिलाएं बच्चे इलाज के लिए आते हैं। जिसमें गर्भवती महिलाओं को जांचे व नवजात शिशु की उचित इलाज अल्ट्रासाउंड मशीन की ज्यादा आवश्यकता होती है। जिसके कारण बाहर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर व शहर सण्डीला व हरदोई जाना पड़ता है, जहां पर आर्थिक शोषण के साथ समुचित इलाज की गारंटी नहीं होती है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने बताया समस्या का शीघ्र निराकरण न होने पर मुख्यमंत्री के समक्ष मामला रखेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार ने बताया हमारे पास कोई रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel