नजूल की जमीन को फ्री होल्ड कराये अवैध तरीके से हो रहा निर्माण  प्रशासन साधे मौन

 नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष व रसुखदारो के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक ।

नजूल की जमीन को फ्री होल्ड कराये अवैध तरीके से हो रहा निर्माण  प्रशासन साधे मौन

लखीमपुर खीरी। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला  नई बस्ती में हो रहा अवैध निर्माण ।ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है आए दिन नगर पालिका के बाबू और सदर लेखपाल व नक्शा विभाग की मिली भगत से  बड़ी-बड़ी इमारतें बनकर तैयार हो जाती है वहीं दूसरी तरफ किसी गरीब का पट्टा निरस्त हो जाता है तो वह निर्माण करता है तो नगर पालिका के बाबू पता नहीं कहां से प्रकट होकर इसका निर्माण तत्काल रुकवा देते हैं और नोटिस पकड़ा देते हैं लेकिन पिछले कई सालों से कुछ इमारतें बन गई है जिनका कोई पुरसा हाल नहीं है।बताते चले कि  मोहल्ला नई बस्ती मे कई जगह पर नजूल की जमीन पर करवाया जा रहा है अवैध निर्माण ।
 
सदर लेखपाल और एक नगर पालिका के बाबू की मिली भगत से निर्माण कराये जानें की चर्चा आम हो रही है लोगो नें तो यहाँ तक कहना शुरू कर दिया है कि सारे नियम क्या गरीबों के लिए बने हैं अमीरो के लिए सरकारी विभागों के द्वाराअवैध कब्ज़ा व निर्माण की खुली छूट दी जा रही है और दबंग दबंगई से कर रहे हैं नजूल की ज़मीन पर अवैध भवन  निर्माण।
 
ऐसा ही एक मामला स्थानीय शहर लखीमपुर स्थित नई बस्ती मै जिला अस्पताल के सामने आशा पैथोलॉजी वाली बिल्डिंग का अवैध तरीके से निर्माण कराया जाना चर्चा का विषय बना है नजूल की जमीन पर आशा पैथोलॉजी की मालिक वर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका लखीमपुर डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के साथ उनके सजातीय एक रसूखदार सचिन श्रीवास्तव द्वारा अवैध तरीके से ज़मीन को बिना फ्रीहोल्ड कराये और वगैर विनियमित क्षेत्र से नक्शा पास कराये निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 
 
नियमानुसार किसी भी नज़ूल की ज़मीन पर बनी बिल्डिंग को तोड़ने से पहले ध्वस्तिकरण और मलवा निस्तारण आदेश लेना होता है वही सरकार नें हाल ही मे पट्टा निरस्त कर दिये और इन पर निर्माण पर रोक लगा देने की जानकारी मिली है मिली जानकारी के अनुसार नजूल की ज़मीन को लेने से पहले या यू कहे निर्माण से पहले इस ज़मीन को फ्रीहोल्ड कराना होता है उसके बाद नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र से नक्सा पास कराना होता है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन पुरुसोत्तम के नाम पट्टा थी जो उन्होने नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के हाथ बिक्री कर दी उक्त ज़मीन पर डॉक्टर इरा श्रीवास्तव नें पद का दुरूपयोग करते हुए।
 
ज़मीन को फ्रीहोल्ड कराये वगैर व नक्शा पास कराये बिना ही जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण शुरू करवा दिया गया इनको देखते हुए इनके चहेते सजातीय नीरज श्रीवास्तव नें भी नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से निर्माण कार्य वगैर फ्रीहोल्ड कराये शुरू करवा दिया तीसरे मामले पर गौर  तो मोहल्ला नई बस्ती मे कुछ दिन पहले लकड़ी का खोखा रखा था जो आज तहसील और नगर पालिका प्रशासन के रहमोंकाराम से पक्की दुकान मे बडल गया  तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत से मोहल्ला नई बस्ती में अवैध कब्जा हुआ।
 
अवैध निर्माण कुछ नामी ग्रामीण लोग करवाने में लगे देखे जा सकते हैं जिनके आगे नगर पालिका प्रशासन और तहसील प्रशासन सहित राजस्व विभाग के जिम्मेदार उच्च अधिकारी भी नतमस्तक होते दिखाई पड़ रहे हैं राजस्व विभाग नगर पालिका लखीमपुर नगर पालिका के एक बाबू और एक लेखपाल के मिली भगत से कई जगह अब निर्माण करवाया जा रहा है अवैध कब्जा व निर्माण नगर पालिका तहसील प्रशासन पहले अवैध कब्जा व निर्माण करवाता है जब वही मामला सोशल मीडिया या अखबारी सुर्खियां बनता है मामला उजागर होने पर तो आनंद आनंद में कादरी कार्रवाई का जाल बुन दिया जाता है और प्रशासन की आंखों में धूल धोकर पब्लिक को गुमराह करते हुए मनमानी रकम वसूलकर अंदर खाने में निर्माण करवाया जाता है ऐसा लोगों का आरोप है।
 
जिसकी बानगी आप नई बस्ती मे डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण को देखकर आसानी से प्रशासन की मिलीभगत साफ नजर आती हैँ यह सब अधिशासी अधिकारी व तहसील प्रशासन के जिम्मेदारो को दिखाई नहीं पडता हैँ या फिर सब कुछ जानने के बाद भी अनजान बन रहे हैँ और अवैध कब्ज़ा व निर्माण होते देख रहे हैँ ।
 
 क्या कहते हैं जिम्मेदार 
 वर्ल्ड में जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेरे कार्यालय से बेनीवाल क्षेत्र अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को भी भेज दिया गया है मौके पर काम रुकवा दिया गया है।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel