जिलाधिकारी  ने जनसुनवाई के दौरान दिए निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी  ने जनसुनवाई के दौरान दिए निस्तारण के निर्देश

चित्रकूट। कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जिलाधिकारी शिवशणप्पा जी०एन० ने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
 
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जमीन से संबंधित समस्याओं पर जोर देते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को निर्देशित किया कि वे इन समस्याओं का मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी शिकायत का समाधान सही तरीके से और समयबद्ध तरीके से हो। लाभार्थियों को निस्तारण के बाद संतुष्टि मिलनी चाहिए।"
 
शिवशणप्पा जी०एन० ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जन सामान्य की परेशानियों का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसे किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
 
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एम एल धर्मान और अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई के संकेत दिए।
 
यह जनसुनवाई प्रशासन की पारदर्शिता और नागरिकों के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करती है, जहां अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से निर्देशित किया जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel