जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सख्त आदेश के बाद भी बुधवार को भी मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोडिंग व श्रमिकों की संख्याएं घटी

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी से पांच मामलों की मांगी रिपोर्ट कहा तय होगी जिम्मेदारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सख्त आदेश के बाद भी बुधवार को भी मनरेगा में फर्जी फोटो अपलोडिंग व श्रमिकों की संख्याएं घटी

विकासखंड कटरा बाजार सहित गोंडा जिले के कई ब्लॉकों में अपलोड किए गए फर्जी फोटो 

 गोण्डा। क्या प्रशासन के कार्रवाई से भ्रष्टाचार्यों को नहीं लगता डर जिला प्रशासन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार्यों पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद भी जिले के ब्लॉकों में फर्जी फोटो अपलोडिंग कार्यों पर आखिर क्यों नहीं लगता जिम्मेदारों को डर कहीं ऐसा तो नहीं की विभागीय अधिकारियों के संलिप्तता से हो रहा इतना बड़ा भ्रष्टाचार कौन है इसका जिम्मेदार ? फर्जी मनरेगा मास्टर रोल के प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी  के द्वारा जनपद के कई ब्लाकों में जांच के  आदेश जारी कर दिया। जनपद के कई विकास खंड में मनरेगा योजना के अंतर्गत फर्जी मास्टर रोल, फोटो अपलोडिंग,व जियो टैगिंग में जमकर धांधली किया जा रहा है जिससे सरकार के दिशा निर्देशो  की अवहेलना कर धनों का बंदरबांट कर रहे हैं ।
 
ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों  में फर्जी मास्टर रोल व धरातल पर श्रमिक न दिखाई देने  तथा कई कार्य स्थलों पर एक ही फोटो अपलोड होने की शिकायत को  संज्ञान में लिया । जिस पर उच्च अधिकारियों की टीम गठित कर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन कटरा बाजार सहित जिले सभी 16 ब्लाकों के कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा  चल रहा है जहां पर पोर्टल पर अपलोड किए गए फोटोग्राफ्स के अपलोडिंग का समय,जियो कोडिर्नेटस तथा टोकन नंबर बदल बदल कर लोड कर रहे हैं और ऐसे ही पहले किए गए मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा भी किया गया।
 
प्रशासन हरकत में, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मनरेगा फर्जीवाड़ा के इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो इन कार्यों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सूत्रों के अनुसार, जिन कार्यों की शिकायतें मिली हैं, उनमें बिना काम कराए ही लाखों रुपये का भुगतान किया गया है।
Screenshot_20250226_143030_Chrome
यह मामला सामने आने के बाद जिले के अन्य विकास खंडों में भी ऐसी ही अनियमितताओं के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच सही तरीके से की गई, तो यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है।अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी और सख्ती से कार्रवाई करता है, और क्या मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकेगा।
 
कई सालों से मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा की भी बू
जनपद के कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में जम कर फर्जीवाड़ा कर धनों का बंदरबांट कर लिया गया है सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए  कार्यो में फर्जीवाड़ा कर धनों का भुगतान किया गया जा चुका है। जांच होने पर सभी भ्रष्टाचार खुल कर सामने आ जाएंगे।
 
इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बताया गया कि सभी पर कार्रवाई की जा रही है मैंने सीडीओ से 5 मामलों की रिपोर्ट मांगी है जिलाधिकारी ने बताया कि हम निश्चित रूप से जिम्मेदारी तय करेंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel