पानी की टंकी में लीकेज, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी, सरकार पर सवाल

पानी की टंकी में लीकेज, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी, सरकार पर सवाल

चित्रकूट। जिले के कर्वी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत भारतपुर के रामपुरमाफी में पानी की टंकी में लीकेज होने से ग्रामवासियों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब दो महीने पहले ही सरकार ने टंकी की मरम्मत के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद टंकी के हालात जस के तस बने हुए हैं।
 
ग्रामवासियों का कहना है कि पानी की टंकी में लीकेज की समस्या पहले भी थी, जिसे ठीक करने के लिए गांव में काम शुरू किया गया था। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन परिणाम स्वरूप कोई भी सुधार देखने को नहीं मिला। गांव के लोग परेशान हैं क्योंकि पानी की टंकी से पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच रहा है।
 
ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी के मरम्मतीकरण का कार्य ठीक से नहीं किया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। उनका कहना है कि सचिव ने इस कार्य में लीपा पोती कराकर सरकारी धन पर हाथ साफ किया है, जबकि असल में टंकी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।
 
इस बीच, ग्राम पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन के गबन का आरोप लगते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है। गांववासियों का कहना है कि यदि जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel