क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि जुनून, प्रेरणा और जज़्बातों का संगम है : राज दीक्षित 

क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि जुनून, प्रेरणा और जज़्बातों का संगम है : राज दीक्षित 

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कोटवा में आयोजित श्री भैंसेश्वर महादेव टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बृहस्पतिवार को शानू इलेवन शिवगढ़- राणा इलेवन ढकिया के मध्य खेला गया। जिसमें राणा इलेवन ढकिया ने शानदार पारी खेलते हुए शानू इलेवन शिवगढ़ को 8 रनों से पराजित कर दिया। गौरतलब हो कि ढकिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शानू इलेवन शिवगढ़ सोलहवें ओवर की अन्तिम बॉल पर 167 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
 
इस प्रकार से राणा इलेवन ढकिया ने आठ रनों से मैच जीत कर कप अपने नाम कर लिया। विजेता-उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक हरि बहादुर सिंह, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी द्वारा किया गया। राज दीक्षित ने विजेता - उप विजेता टीम को कप देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हुए कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि जुनून, प्रेरणा और जज़्बातों का संगम है।
 
दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमी इसे खेल से बढ़कर एक भावना मानते हैं। क्रिकेट हमें धैर्य, टीम वर्क, संघर्ष और जीतने का जज़्बा सिखाता है। रोमांचक कंमेट्री जहां लव सिंह, गोलू  द्वारा की गई तो वहीं स्कोर की भूमिका अंकित सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल मौर्य, गोलू सिंह अभय सिंह द्वारा कराया गया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel