ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न।
पत्रकारों के हित में सुविधाओं की मांग पर चर्चा।
स्वतंत्र प्रभात ( ब्यूरो)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक राबर्ट्सगंज तहसील के पगिया रोड स्थित पत्रकार सेराज अहमद के कैम्प कार्यालय पर डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव "पुष्कर" की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और तहसील इकाइयों के अध्यक्ष पदों पर चुनाव संपन्न कराए गए।रामकेश (पूर्व अध्यक्ष) के अनुमोदन पर सर्वसम्मति से विनोद मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया।
पत्रकार सेराज अहमद के अनुमोदन पर बी.एन. यादव को तहसील अध्यक्ष बनाया गया।बैठक में आगामी जिला सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष पुष्कर ने पत्रकारों के हित में स्वास्थ्य सुविधा, सरकारी बसों में यातायात सुविधा और अन्य कार्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं की मांग को पूर्ण करने के लिए चर्चा की, जिस पर उन्होंने विभिन्न मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, ज्ञान दास कनौजिया,
संतोष नागर, विनोद कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा, सेराज अहमद, राम नरेश शुक्ला, रामकेश यादव, बी.एन. यादव, रविकांत तिवारी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।सभा का समापन जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।यह बैठक ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comment List