ट्रक मे डीसीएम ने पिछे से मारा टक्कर डीसीएम चालक की मौके पर मौत 

ट्रक मे डीसीएम ने पिछे से मारा टक्कर डीसीएम चालक की मौके पर मौत 

हलिया।  लालगज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अन्तर्गत नैडी कठारी नेशनल हाईवे 135 पर तेज गती से आ रही डीसीएम पिछे से ट्रक मे मारा जोडदार टक्कर डीसीएम चालक की मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीएम चालक मुद्रिका प्रसाद पटेल 60 वर्ष पुत्र रघुनाथ प्रसाद पटेल निवासी अतरी रिवा मध्यप्रदेश की मौके पर मौत हो गया ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम चालक तेज गती से ट्रक मे मारा टक्कर डीसीएम चालक की मौके पर मौत हो गया।
 
  ग्रामीणों की सुचना पर पहुची 112 नम्बर ने एम्बुलेंस बुलाकर मृतक को  सिएसी भेजवाया जबकी ग्रामिणो का मानना है की पुलिस समय से पहुची होती तो चालक का जान बच सकता था पुलिस बहुत लेट मे पहुची तब तक चालक दम तोड चुका था पुलिस ने मृतक के घर सुचना दिया और आगे की कार्रवाई मे जुट गयी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel