इंटर तक बच्चो के लिए नॉन स्कूलिंग शिक्षा खतरनाक है - डॉ अमृता श्रीवास्तव
On
आज के बदलते परिवेश में और मेरिट के दबाव में ज्यादातर अभिभावक हाईस्कूल पास होने के बाद नॉन स्कूलिंग शिक्षा को बहुत अत्यधिक महत्व देते हुए अपने बच्चों को स्कूल के कैंपस से बाहर कोचिंग में भेज दे रहे है, जिसके दुष्परिणाम आज देखने को मिल रहे है बच्चो के अंदर हीनता की भावना आत्मविश्वास की कमी और असहयोग की भावना विकसित हो जा रहा है। जब कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए उसका स्कूल के नियमों के दायरे में रहना जरूरी है ।
बच्चो के अंदर किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार और नैतिकता और सहयोग की भावना का विकास भी जरूरी है। यह तभी संभव है जब बच्चा स्कूल के कैंपस में पढ़ाई करे। यदि कोचिंग करना ही है तो स्कूल के बाद कोचिंग ज्वाइन कर लें । उक्त बातें पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल लक्ष्मीपुर में कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ अमृता श्रीवास्तव प्रिंसिपल,महर्षि वशिष्ठ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊसरा बाजार ने कही।
उन्होंने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन करके मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। अर्धवार्षिक परीक्षा में जिन छात्रों ने रैंक प्राप्त किया था उनको भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को सत्राजीत मणि त्रिपाठी, श्यामनारायण विश्वकर्मा, मनोज शुक्ला, डॉ शैलेन्द्र मिश्रा, ब्रह्मानंद द्विवेदी, प्रदीप पांडे, योगेंद्र मणि त्रिपाठी, अमरजीत सिंह, एडवोकेट रमापति त्रिपाठी, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने संबोधित किया और क्लास 10 के सभी बच्चों को परीक्षा पास करने की टिप्स दिए। सभी आगंतुकों का प्रधानाचार्य कारण तिवारी ने स्वागत किया और प्रबंधक रत्नेश कुमार त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लास 9 की रिदम त्रिपाठी और शिवांशी त्रिपाठी ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List