घोरावल/सोनभद्र शिवद्वार स्थित ऐतिहासिक शिव धाम से जुड़ी जमीन को हथियाने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

मंदिर परिसर में कथित अतिक्रमण और प्रशासन की तरफ से अधिकृत की गई कमेटी के पदाधिकारियों का नाम लाल रंग से मिटाने को लेकर मामला गरमाया । 

घोरावल/सोनभद्र शिवद्वार स्थित ऐतिहासिक शिव धाम से जुड़ी जमीन को हथियाने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

घोरावल/ सोनभद्र- शिवद्वार स्थित ऐतिहासिक शिव धाम से जुड़ी जमीन को हथियाने की रची जा रही कथित साजिश को लेकर लगाए जा रहे आरोप हतप्रभ कर देने वाले हैं। शिव-पार्वती को मृतक दिखाकर वरासत कराए जाने का मामला तो चंद दिन पूर्व सामने आया ही था अब एक और शिकायत में शिव पार्वती के नाम दर्ज जमीन में, मृतक दिखाते हुए वरासत दर्ज कराने के साथ ही, शिव-पार्वती की जमीन पर ढाई लाख से अधिक का कथित लोन हासिल करन का प्रकरण सामने आया है।
 
बतातें चलें कि ऐतिहासिक धाम शिवद्वार से जुड़ा यह मसला, पिछले एक साल से खासा उलझा हुआ है लेकिन अब तक इस मसले का सही हल नहीं निकाला जा सका है। अब मंदिर परिसर में कथित अतिक्रमण और प्रशासन की तरफ से अधिकृत की गई कमेटी के पदाधिकारियों का नाम लाल रंग से मिटाने को लेकर मामला गरमाया हुआ

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel