परीक्षा पे चर्चा मोदी जी का अभिनव प्रयास है - आलोक पाण्डेय

परीक्षा पे चर्चा मोदी जी का अभिनव प्रयास है - आलोक पाण्डेय

चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी  ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव से मुक्त कर, उन्हें मानसिक शांति और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए किया गया। प्रधानमंत्री मोदी  ने इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों से संवाद किया, जिससे उन्हें न केवल परीक्षा के दृष्टिकोण से बल्कि जीवन के समग्र दृष्टिकोण से भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
 
इसी कार्यक्रम के तहत, जनपद चित्रकूट के इण्टरमीडिएट विद्यालयों में आयोजित एक विशेष सत्र में जिला महामंत्री भाजपा-चित्रकूट आलोक पाण्डेय ने भी अपने विचार साझा किए। वह चित्रकूट इण्टर कालेज में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्राचार्य रणवीर सिंह  के साथ उपस्थित थे।
 
जिला महामंत्री  आलोक पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है, जो छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को परीक्षा के तनाव से निजात दिलाता है, बल्कि उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भी सोचने के लिए प्रेरित करता है।
 
आलोक पाण्डेय ने मोदी के संदेश को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि फेल होने से जिंदगी अटक नहीं जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में सफल होने के लिए जरूरी नहीं है कि सिर्फ किताबों से सफलता प्राप्त की जाए। वास्तविक सफलता जीवन की विफलताओं से सीखने और उन्हें अपने शिक्षक के रूप में अपनाने में है। यह संदेश छात्रों को अपने जीवन के कठिन दौरों को सकारात्मक रूप में देखने की प्रेरणा देता है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से यह भी कहा कि हमारा लाइफस्टाइल ऐसा हो, जो प्रकृति की रक्षा करे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिस भोगवादी संस्कृति में जीवन जीने की परंपरा रही है, वह प्रकृति के लिए हानिकारक रही है। इसलिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।
 
श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि छात्रों को अपनी विशेषताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अपने भीतर छिपे हुए गुणों को पहचानकर उन्हें अपनी सफलता की दिशा में उपयोग करना चाहिए।इस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी ने भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिले के सभी इण्टरमीडिएट कालेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीनिवास त्रिपाठी, ऋषिकुमार शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, शंकर यादव, जयशंकर ओझा, अनूप, विपुल, अखिलेश राघव, विकास पाण्डेय, विनय पाण्डेय, श्रद्धांशु, अर्जुन, मोहित, आदित्य, किशन और समस्त छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।
 
यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और उन्हें परीक्षा के तनाव से उबारने के साथ-साथ जीवन के उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण की ओर मार्गदर्शन मिला। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को एक नई सोच दी, बल्कि उन्हें जीवन की सही दिशा में चलने की प्रेरणा भी दी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel