केपी सिंह हॉस्पिटल मे नाक कान गले के ऑपरेशन अब होंगे मुफ्त 

आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक इलाज भी है मुफ्त 

केपी सिंह हॉस्पिटल मे नाक कान गले के ऑपरेशन अब होंगे मुफ्त 

सीतापुर- लहरपुर सीतापुर जनपद के ग्रामीण अंचल के लोगो को अब राजधानी जाकर नाक कान गले के ऑपरेशन के लिए लाखों के खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है बल्कि के पी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल मे अब उनका ऑपरेशन मुफ्त मे किया जायेगा यह उदगार संस्थान के प्रमुख डॉ एस पी सिंह ने इस संवाददाता से एक मुलाक़ात के दौरान व्यक्त किये।

उन्होंने बताया कि नाक कान व गले से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए अब मरीज किसी भी शनिवार को हॉस्पिटल मे इएनटी सर्जन डॉ रजत सैनी को सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच ओपीडी मे दिखा सकते है और यदि किसी भी वजह से ऑपरेशन की नौबत आती है तो यह ऑपरेशन मुफ्त मे किया जायेगा। एक प्रश्न के जवाब मे उन्होंने बताया कि केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल अपने बेहतरीन डॉक्टरों की टीम के साथ गांव गांव जाकर कैम्प के माध्यम से लगातार स्वास्थ्य परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी करता है।

उन्होंने बताया कि गौरतलब है कि जनपद की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी राजधानी जाकर किसी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मे अपना इलाज कराना तो दूर वहां तक जाने के बारे मे भी नहीं सोच सकती ऐसे कम आय वाले वर्ग के लोगों के साथ साथ पूरे जनपद के लोगों के लिए किसी भी गंभीर रोग की स्थिति मे केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल किसी वरदान से कम नहीं है।

यही नहीं मल्टी स्पेशिलिटी वाले इस हॉस्पिटल मे आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के भी उपलब्ध हो जाने से क्षेत्र के लोग काफ़ी लाभान्वित हो रहे हैं। हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ एस पी सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत होने वाली किसी भी सर्जरी के बाद भी 3 माह तक सभी दवाओं का खर्च भी अस्पताल ही वहन करेगा और सर्जरी के पूर्व के सभी परीक्षण व जाँच भी मुफ्त ही होंगे एवं डिस्चार्ज के उपरांत समय समय पर होने वाली ड्रेसिंग भी निःशुल्क की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान हॉस्पिटल मे मरीज को मुफ्त पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है इन सभी सुविधाओं के चलते गरीब मरीजों को ऑपरेशन से पूर्व और पश्चात् होने वाले खर्चो की परेशानी से भी निजात मिलेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel