किसान के लहलहाती फसल पर चला दिया ट्रैक्टर, पीड़ित ने किया एसपी से की शिकायत

- चौक थाना छेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया कला का मामला ,पीड़ित का रोते हुए वीडियो वायरल

किसान के लहलहाती फसल पर चला दिया ट्रैक्टर, पीड़ित ने किया एसपी से की शिकायत

चौक ,महराजगंज ।  चौक थाना क्षेत्र के एक किसान ने अपनी शिकायत एसपी सोमेंद्र मीना से शिकायत करते हुए बताया कि प्रार्थी ग्राम सभा कम्हरिया कला, थाना चौक, जनपद महराजगंज के निवासी है। प्रार्थी की आराजी सं०-420 रकवा 0.854 हे0 के सह संक्रमणीय भूमिधर है जिसमें प्रार्थीगण का हिस्सा 63 डिसमील है। जो संबन्धित खतौनी में दर्ज है। उक्त भूमि अन्तर्गत प्रार्थीगण द्वारा गेहू की फसल बोई गयी थी। दिनांक 14.01.2025 को प्रार्थीगण के गांव के निवासी ओमनाथ पुत्र चण्डी, अमरनाथ पुत्र चण्डी, विपिन पुत्र अमरनाथ, सूरज व विपूल पुत्रगण ओमनाथ अपने मैसी फार्ग्यूसन ट्रैक्टर से रंजिश को लेकर जोत दिये थे।
 
फसल को क्षतिग्रस्त कर दियें तथा प्रार्थीगण द्वारा पूछे जाने पर प्रार्थीगण को जान से मारने की धमकी दिये इसकी सूचना उसी दिन थानाध्यक्ष, थाना चौक को दी गयी । लेकिन उनके द्वारा उपरोक्त लोगो के प्रभाव में आकर न तो कोई सूचना दर्ज की गयी और न ही कोई कार्यवाही की गयी। जिससे क्षुब्ध होकर प्रार्थीगण ने दिनांक 22.01.2025 को श्रीमान के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया । जिस पर मात्र थानाध्यक्ष द्वारा दोनो पक्षो के विरूद्ध 107,116 की कार्यवाही की गयी जबकि मौके पर लेखपाल इत्यादि द्वारा जाकर फोटो लिया गया तथा लोगो का वयान लिया गया।
 
उपरोक्त लोगो द्वारा दिनांक 06.02.2025 को प्रार्थीगण के दरवाजे पर आकर प्रार्थीगण को जान माल की धमकी दी गयी और यह भी कहा गया कि आगे कोई कार्यवाही करोगे तो तुम्हारे घर को फूक देंगे। उपरोक्त लोगो से प्रार्थीगण को भय बना हुआ है और थाना स्थानीय से प्रार्थीगण को न्याय की उम्मीद नही है। शिकायत कर्ता का एक वीडियो रोते बिलखते ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहा है। मामले में यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ में महराजगंज पुलिस के ट्विटर हैंडल से थानाध्यक्ष चौक को विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel