जिलाधिकारी ने की घटिया निर्माण के लिए अधिशाषी अभियंता की वक्फ बोर्ड से शिकायत 

सार्वजनिक विवाह घर के निर्माण कार्य में देरी व घटिया निर्माण देख जिलाधिकारी हुए नाराज 

जिलाधिकारी ने की घटिया निर्माण के लिए अधिशाषी अभियंता की वक्फ बोर्ड से शिकायत 

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पीएमजेवीके के अन्तर्गत निर्माणाधीन सार्वजनिक बरात घर सद्भाव मण्डप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि दो करोड़ 25 लाख की उक्त परियोजना जनवरी 2020 में प्रारम्भ हुई थी, जो अब तक पूर्ण नही हो पायी हैं।                   
 
परियोजना के विलम्ब होने का कोई ठोस कारण नहीं मिला। यह भी उल्लेखनीय हैं कि अगस्त 2023 में ही पूरा पैसा विभाग को मिल चुका था। निरीक्षण के दौरान मण्डप के निर्माण की गुणवत्ता कम पायी गयी, पत्थर की जो टाइलिंग की गयी है उसका लेवल बराबर नहीं हैं। भवन में किया गया प्लास्टर अभी से निकल रहा हैं, बाहर की दीवारों पर नमी हैं, स्टील के फ्रेम में जंग लग चुकी हैं, पल्ले नहीं लगाये गये हैं व एंटी प्राइमर भी नहीं लगाया गया है। 
 
 जिलाधिकारी ने इस पर वक्फ विकास निगम लि0 के अधिषाशी अभियन्ता रिजवान खान पर नाराजगी व्यक्त करते हुये, एमडी, वक्फ विकास निगम लि0 अंकित कुमार अग्रवाल से रिजवान खान व अन्य सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने व घटिया निर्माण कार्य की रिकवरी हेतु अनुरोध किया हैं।
 
गौरतलब है कि विगत 3 फरवरी को नवीन सभागार में संपन्न निर्माण कार्यो की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सद्भाव मण्डप के निर्माण कार्य में देरी व लापरवाही के लिये वक्फ विकास निगम लि0 के जे0ई0 सुनील कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये थे फिर भी आज जब जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर उक्त का निरीक्षण किया तब भी मण्डप के हालत दुरूस्त नहीं पायी गयी, जिस पर आज भी जिलाधिकारी ने अत्यन्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु  निर्देश दिये। 
 
   

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel