उप जिलाधिकारी ओबरा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराया, लोगों को न्याय का भरोसा।
On
ओबरा / सोनभद्र - तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के आदिवासियों द्वारा विगत 25-30 वर्ष से जोत कोड़ करते चले आ रहे है। जमीन को जुगैल के बना अधिकार समिति के सदस्य द्वारा अपने परिवार जनों के नाम पट्टा कर लिए जाने के विरोध में 3 फरवरी 2025 से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया था। आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम दो-चार दिन के अंदर आकर प्रकरण का पूरी तरीके से जांच करुंगा और जांच करके ऊपर कारवाई करने के लिए भेजूंगा।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की मांग को समाधान करने की बातें कही। जिसके क्रम में उन्होंने थाना प्रभारी जुगैल को फोन से निर्देशित किया कि जो इस जमीन पर परंम्परागत से जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं उसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप न किया जाए । आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा की जुगैल के बड़का डाड़ के 18 आदिवासियों की जमीन जिस पर जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं । ग्राम पंचायत जुगैल के बना अधिकार समिति का सदस्य अपने परिजनों के नाम से पट्टा करा लिया है ।
इस मामले को लेकर आदिवासियों में भारी आक्रोश ब्याप्त है हमें आशा है कि उप जिलाधिकारी महोदय इसकी जांच कर इनको न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। कामरेड लालचंद ने कहा कि हम आदिवासियों के समस्याओं के समाधान हेतु उनके संघर्ष में सदैव साथ रहे हैं और साथ देंगे इस अवसर पर शमीम अख्तर खान दूधनाथ खरवार मंजू देवी अकमानी देवी स्वतंत्र साहनी बसंती देवी सुकुमारी देवी कांग्रेस नेता जयशंकर भारद्वाज शारदा प्रसाद जायसवाल सुमित्रा देवी राम प्रसाद चंदर एवं काफी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List