छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, बड़ी संख्या में खेत में घुस कर गेहूं की फसल को कर रहे हैं बर्बाद
On
सिद्धार्थनगर।
जिले के में पहले किसान गेहूं की बुवाई करने के लिए खाद के लिए परेशान थे। जब किसी तरीके से किसानों ने खाद की व्यवस्था करके खेतो में डाल कर निश्चिंत हो गया तो अब उगी फसल को बचाने के लिए दिन-रात जद्दोजहद कर रहे हैं।
दिन हो या रात नील गायों व छुट्टा पशुओं का झुंड पहुंच कर फसल को चट कर जा रहा है। चट करने के साथ बाकी बची फसलों को पैरों से रौंद कर बर्बाद कर रहे है। गोल्हौरा क्षेत्र के किसान खेतों की रखवाली ठंड की रात में रतजगा कर करने को मजबूर हैं।
किसानों का कहना है कि जैसे ही सभी फसलों का पौधा तैयार है। नील गायों का निवाला बन जा रहा है। झुंड में नील गाय व छुट्टा पशु पहुंच कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं। यह जितना खाते हैं उसमें कहीं अधिक अपने पैरों से बर्बाद कर रहे हैं।
किसानों का कहना है जंगली सुअर भी खेतों में आलू, चूकन्दर , सरसों में पहुंच जा रहे हैं जो जिसकी खुदाई कर देते हैं। फसलों को बचाने के लिए किसान अपने खेतों में झोपड़ी व मचान के बगल में कंटीले तार व मच्छर दानी वाला जाल लगाकर रतजगा कर रहे है।
गोल्हौरा क्षेत्र के बराव,सराव, बरगदवा, आमा, गोल्हौरा, गोठवा, तेलौरा , मेंचुका ,जाल्हेखोर , मऊ ,तिवारीपुर आदि गांवों में आलू, सरसों,देशी मटर, के साथ टमाटर, गोभी, बैगन, हरी मिर्च, बंदगोभी, पालक साग, करेला, लौकी आदि सब्जियों को नील गाय व सुअर अपना निवाला बना रहे हैं। ठंड की रात में किसान रतजगा करने से बीमार भी पड़ जा रहे हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List