अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

सिसवा बाजार, महराजगंज ।  नगर पालिका  के वार्ड नंबर 17 इंदिरा नगर असमन छपरा में  वार्ड की समस्या को लेकर सुग्रीव चौहान द्वारा किए गए भूख हड़ताल दूसरे दिन अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता द्वारा समस्याओं के समाधान कराए जाने का आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि  उक्त वार्ड की छतिग्रस्त सड़क, टूटी नालियों को ठीक कराने सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने  शुद्ध पेय जल की  व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने एवं  उक्त वार्ड से सरकारी देसी शराब की दुकान को हटाए जाने  की मांगों को लेकर वार्ड के सुग्रीव चौहान ने रविवार को भूख हड़ताल शुरू कर किया था।
 
जिसकी जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका से संबंधित चार मांगों को पूरा किए जाने एवं सरकारी देसी शराब की दुकान को हटाए जाने से संबंधित सूचना संबंधित अधिकारियों को भेजे जाने के आश्वासन पर दुसरे दिन भूख हड़ताल को समाप्त कराया ।  इस दौरान  संजय भारती, पन्ने लाल चौहान, केदार, विनोद, राकेश, रामभवन, गोपाल, बिरजू,जामवंती देवी, रामावंती, फुलपत्ती, जड़वाती, उर्मिला, इस्रावती मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel