किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा ममता कुलकर्णी को को उनके पद से हटाया।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा हम लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ हैं। 

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा ममता कुलकर्णी को को उनके पद से हटाया।

प्रयागराज- किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने आज दावा किया है कि किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को उनके पदों से हटा दिया गया है  और किन्नर अखाड़ा से निष्कासित कर दिया है।

 श्री दास का कहना है कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी रास्ते से भटक गई थी उन्हें धर्म के प्रचार प्रचार और किन्नर समाज के उत्थान के लिए मैंने महामंडलेश्वर बनाया था और किन्नर अखाड़ा का गठन किया था लेकिन वह उद्देश्य से भटक गई और  फिल्मी दुनिया से आई हुई अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बना दिया जिसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा कायम हुआ था ।उन्होंने कहा की लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कुंभ मेले में महामंडलेश्वर बना करके किन्नर अखाड़ा का मजाक बनाया।

 उन्होंने कहा कि यह कोई बिग बॉस का शो नहीं है कि आप जिसे  जलवा दिखाने के लिए महामंडलेश्वर की उपाधि  दे दे। 

IMG_20250131_183621उनके इस कार्रवाई पर महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा की विजय दास तो पहले ही निष्कासित किये जा चुके हैं वे किन्नर समाज के लिए कुछ भी नहीं है ।वह कैसे निकाल सकते हैं फिर किन्नर समाज में महिला महिलाएं  हैं और विजय दास कै आचरण के बारे में तमाम आपत्तिजनक बातें पाई गई ।जिसके कारण से इनका नाम  अखाड़ा से पहले ही हटाया जा चुका है। उनके बयान पर उन्हें कानूनी नोटिस दूंगी और अदालत में मुकदमा दायर करूंगी ।

दूसरी ओर विजय दास की इस कार्रवाई पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि वह आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ हैं वह  किसी भी विजय दास को नहीं जानते।

 यहां यह बताना उचित होगा की 24 जनवरी 2025 को किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाते हुए  उनका पत्ताभिषेक किया था। लेकिन एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि विवाद पैदा हो गया। अखाड़ा परिषद  अध्यक्ष भले ही उनके साथ हो लेकिन कई अन्य साधु संत  भी महामंडलेश्वर बनाए जाने पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की आलोचना की थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel