एक सामाजिक व्यक्ति और पूर्वांचल की शान को धमकाना बीजेपी प्रत्याशी को पड़ेगा भारी आर. के. मिश्रा
On
आज दिल्ली में चल रहे विधान सभा चुनाव के दरम्यान पटेल नगर में राजनीति तब गरमा गई जब बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार आनंद द्वारा एक समाज सेवक और पूर्वांचल की धरती से पटेल नगर में पूर्वांचलियों ही नहीं बल्कि हर गरीब, मजबूर और जरूरतमंद की चाहे वह किसी भी राज्य का व्यक्ति हो उसकी आवाज को बुलंद करने व समाजहित के लिए हरदम तैयार रहने वाले और उनमें अच्छी पकड़ रखने वाले एस के चौबे को धमकी दी गई।
धमकी में कुछ लोगों के बीच में राज कुमार आनंद द्वारा चर्नी उखाड़ने की बात कही गई जिसके बाद पूर्वांचलियों में अपने शुभ चिंतक व समाज सेवक के प्रति दिए गए ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान से बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है। पटेल नगर विधान सभा में पूर्वांचलियों का वोट परिणाम बदलने के लिए बहुत है ऐसे में अब बीजेपी को एक पूर्वांचली का अपमान करना वह भी पूर्वांचली समाज के बीच भारी पड़ सकता है।
पूर्वांचल से आने वाले और समाज में अच्छी पैठ रखने वाले कारोबारी आर के मिश्रा ने संवाददाता से बात करते हुए बताए कि " एस के चौबे आज समाज में एक ब्रांड है जिसके साथ हजारों लोगों का जुड़ाव है वह समाज के बेहतरी के लिए दिन रात संघर्ष करते देखा जाता है, बिना किसी जाति धर्म गरीब अमीर देखे वह व्यक्ति किसी के भी मदद के लिए खड़ा रहता है। ऐसे व्यक्ति पर हम सभी को गर्व है कि यह व्यक्ति पूर्वांचल की धरती से है।
ऐसे समाज सेवक को जिसने इस चल रहे चुनाव में किसी भी दल का न समर्थन किया ना ही किसी दल के विषय में कुछ बोला उसको धमकाना समाज को नीचा दिखाने के बराबर है। आज केवल एस के चौबे को नहीं धमकाया गया बल्कि हर पूर्वांचली, हर गरीब, मजबूर, जरूरतमंद और ईमानदार व्यक्ति को धमकाने का काम बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा किया गया जिसका पूरा समाज विरोध करता है।
अब यही पूर्वांचली, गरीब, मजदूर, मजबूर, जरूरतमंद और ईमानदार समाज स्वयं ही आगामी 5 फरवरी को इस अपमान का बदला वोट की चोट से करेगा तब समाज में देखा जाएगा कि किसकी चर्नी कौन उखाड़ दिया।
इस अपमानित करने वाले धमकी को देने वाले बीजेपी के प्रत्याशी को एस के चौबे से माफ़ी मांगनी पड़ेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूर्वांचल समाज ऐसे धमकीबाज बीजेपी प्रत्याशी का बहिष्कार करेगा। आज हमारा पूरा समाज एस के चौबे के साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा और समाज दिखाएगा ऐसे प्रत्याशियों को इनकी औकात ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List