हरियाली के दुश्मनों ने मां बेटे की ले ली जान
कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में प्रतिदिन मिली-भगत से अवैध पेड़ों का होता रहा है कटान।
On
कुमारगंज [अयोध्या]। कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में नीम का पेड़ काटते समय विद्युत तार पर पेड़ की डाल गिर गई जिससे विद्युत पोल टूट कर गिर गया पोल के पास बैठे मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कुमारगंज,खण्डासा पुलिस बड़ी संख्या में गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधरनपुर गांव निवासी रहिश पुत्र करिया 48 वर्ष अपनी 65 वर्षीय मां वहीदुल निशा पत्नी करिया के साथ घर के सामने बैठे थे। ठेकेदार शिव कुमार रमजान से दो पेड़ नीम का खरीदा था उसी को कटवा रहे थे अचानक विद्युत वायर पर डाल गिरने के चलते विद्युत पोल टूट गया। उसी के नीचे दबकर मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक खण्डासा संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रमजान ने कब्रिस्तान में स्थित नीम का पेड़ अपना बताकर बेचा था। उसी को ठेकेदार शिवकुमार कटवा रहे थे। उनसे कहा गया था पेड़ विद्युत वायर पर गिर जाएगा। लेकिन वे ग्रामीणों की एक नहीं माने जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ठेकेदार को पुलिस हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Jun 2025 21:14:35
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List