हरियाली के दुश्मनों ने मां बेटे की ले ली जान
कुमारगंज वन रेंज क्षेत्र में प्रतिदिन मिली-भगत से अवैध पेड़ों का होता रहा है कटान।
On
कुमारगंज [अयोध्या]। कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में नीम का पेड़ काटते समय विद्युत तार पर पेड़ की डाल गिर गई जिससे विद्युत पोल टूट कर गिर गया पोल के पास बैठे मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कुमारगंज,खण्डासा पुलिस बड़ी संख्या में गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधरनपुर गांव निवासी रहिश पुत्र करिया 48 वर्ष अपनी 65 वर्षीय मां वहीदुल निशा पत्नी करिया के साथ घर के सामने बैठे थे। ठेकेदार शिव कुमार रमजान से दो पेड़ नीम का खरीदा था उसी को कटवा रहे थे अचानक विद्युत वायर पर डाल गिरने के चलते विद्युत पोल टूट गया। उसी के नीचे दबकर मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक खण्डासा संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि रमजान ने कब्रिस्तान में स्थित नीम का पेड़ अपना बताकर बेचा था। उसी को ठेकेदार शिवकुमार कटवा रहे थे। उनसे कहा गया था पेड़ विद्युत वायर पर गिर जाएगा। लेकिन वे ग्रामीणों की एक नहीं माने जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ठेकेदार को पुलिस हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Feb 2025 19:45:23
चित्रकूट। देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने आजकल के छात्रों को एक नई दिशा दिखाने के उद्देश्य से परीक्षा...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें

Comment List