सिसिबारगांव में निर्लज्ज कांड, एक महिला को किया गैंग रैप का नाजुक हालात में उद्धार कर भेजा मेडिकल, थाने में शिकायत दर्ज

सिसिबारगांव में निर्लज्ज कांड, एक महिला को किया गैंग रैप का नाजुक हालात में उद्धार कर भेजा मेडिकल, थाने में शिकायत दर्ज

असम धेमाजी 2 जानवरी।
 
नई साल के पहला दिन में सिसिबर गांव में घटी एक निर्लज्ज कांड। एक विवाहिता  के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे बेउरा नदी के किनारे फेंक कर फरार हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है
 
जब सीसीबरगांव के पास गेलुआ चौक गांव के हाकिम चुटिया के 24 साल उम्र के पत्नी प्रणिता चुटिया अपने घर से करीब 500 मीटर दूर बेउरा नदी में नहाने गयी थी।शाम साढ़े चार बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी
 
तो पीड़िता के सास  ने उसे  ढूंढते हुए नदी के किनारे बेहोश पड़ा पाया। तुरंत  महिला को सीसीबरगांव प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे धेमाजी सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
 
IMG_20250102_165117
 
महिला को आगे के इलाज के लिए असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित महिला ने कहा कि चुमनी गांव के लक्षेश्वर चुटिया के 27 वर्षीय बेटे और दो अन्य अज्ञात युवकों ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया, उसके मुंह में चोट पहुंचाई और उसका गलेमे भी जख्म दिया। महिला का पति काम के सिलसिले में केरल में रहता है और महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ अकेली रहती है।
 
पीड़ित परिवार ने आज चिचिबरगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शर्मनाकघटना को हर वर्ग की लोगो के साथ दल संघठोनो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। अपराधियो की कड़ी साजा देने की मांग को हे प्रशासन से।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel