श्रवण क्षेत्र धाम में जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम जी की प्रतिमा का किया गया अनावरण

श्रवण क्षेत्र धाम में जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम जी की प्रतिमा का किया गया अनावरण

अंबेडकरनगर।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान श्री राम की प्रतिमा का मंत्रों उच्चार तथा धार्मिक रीति रिवाज के साथ अनावरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरवन क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एक बड़े आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है, यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालु के लिए गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य चल रहा है, नया आधुनिक पंचायत घर बनवाया गया है,

नई पुलिस चौकी बनवाई गई है इसके साथ ही साथ हवन, भंडारा आदि करने के लिए यहां पर एक अलग टीन सेड का निर्माण किया गया है।

IMG-20241215-WA0679

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

श्रवण धाम मंदिर को एक प्रयटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय रोजगार का सृजन करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार रूप दिया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप पूरे क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

IMG-20241215-WA0615

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

जो लोग अयोध्या आते हैं वह लोग भी यहां पर अवश्य आए। और यहां पर पर्यटकों के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। मुख्य सड़क पर दशरथ नंदन नाम से एक गेट का निर्माण कराया जा रहा है। तथा मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम में पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ आज अगहन पूर्णिमा स्नान के साथ हो गया।

मेला क्षेत्र में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने तमसा नदी के संगम तट पर स्नान कर पूजा अर्चना की। श्रवण क्षेत्र का घाट तीन नदियों से तमसा नदी, विसुही नदी तथा मडहा  नदी के उद्गम का पौराणिक संगम स्थल है। सर्वविदित है कि श्री अयोध्या तीर्थ के बाद प्रमुख पौराणिक श्रवण कुमार की तपोस्थली श्रवण धाम है। माता-पिता की भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की तपोस्थली श्रवणक्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है।

IMG-20241215-WA0613

श्रवण क्षेत्र का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। हिंदू समाज के लोगों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है। वर्ष भर में ऐसे कई मौके होते है। जब श्रवण धाम आस्था का बड़ा गवाह बनता है। सप्तकोशी परिक्रमा व पूर्णिमा स्नान पर यहां श्रद्धालु पहुंचकर संगम तट पर स्नान करते हैं और श्रवण कुमार की उपासना करते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

    इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel