हादसों को रोकने के लिए फोरलेन बनाने की जरूरत: अशोक रावत 

हादसों को रोकने के लिए फोरलेन बनाने की जरूरत: अशोक रावत 

सण्डीला (हरदोई)। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने संकरी सड़कों पर हो रहे आये दिन हादसों का संज्ञान लेकर अपने संसदीय क्षेत्र के कई जनपदों को जोड़ने वाली दो सड़कों को फोर लेन करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिलकर व लिखित पत्र देकर समस्या को अवगत कराया है।
उन्होंने दिये पत्र में बताया उनके कार्य क्षेत्र के मनवा तिराहे से संडीला होते हुए मेहंदी घाट जाने वाली सड़क राज्य मार्ग है, राज्य सरकार ने 22 कि0मी0 मार्ग का मरम्मतीकरण  करने का कार्य प्रारंभ भी कर दिया है, जिसकी चौड़ाई काफी कम होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
 
अगर इस स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग-137 में शामिल करके फोरलेन बना दिया जाए तो आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा और दुर्घटनाएं कम हो जाएगी, वहीं बिलग्राम-मल्लावा स्टेट हाईवे‌ निम्न कस्बों व ब्लॉकों को सीधे तहसील सहित जनपद व अन्य ज़िले को जोड़ने वाले मार्ग को फोरलेन करने की मांग की है।इस सड़क मार्ग पर आये दिन कम चौड़ाई होने के कारण हर वर्ष सड़क हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है।
 
जिसमें मल्लावां के चेयरमैन सहित सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यह सड़क मार्ग गंगा व आगरा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा हुआ है। अगर यह मार्ग फोरलेन कर दिया जाए तो यहां के लाखों लोग कई सड़कों व जिलों से सीधे जुड़ जाएंगे। मिश्रिख सांसद ने पूरे मामले में लोगों की समस्याओं व सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मौखिक रूप से मिलकर पत्र देकर दोनों सड़कों को फोरलेन करने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel