झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद अयोध्या के अस्पतालों में अलर्ट।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कुमारगंज अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों का किया निरीक्षण।
On
मिल्कीपुर, अयोध्या। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई दर्दनाक घटना जिसमें लगभग 10 बच्चों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से प्रदेश भर में प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रदेश भर के अस्पतालों का संबंधित अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अचानक पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित को देखते ही अस्पताल में तैनात कर्मचारियों मैं अफरा तफरी का माहौल हो गया,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों, पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटर और ओपीडी का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों का हाल जाना।
इसके बाद अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्रों समेत मरीजों की सुरक्षा से जुड़े उपकरणों का अवलोकन करते हुए उपयोग किए जाने के बारे में पूछा तो सीएमएस ने बताया अस्पताल की कर्मचारियों को इसका उपयोग किये जाने के लिए फायरब्रिगेड पुलिस को मार्क ड्रिल करने के लिए पत्राचार किया गया है। लेकिन अभी वह लोग अस्पताल नहीं पहुंच सके हैं, जिसके चलते मार्क ड्रिल नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही मार्क ड्रिल कराई जाएगी।
आलोक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झांसी की घटना को देखते हुए अस्पताल में लगाए गए अग्नि सुरक्षा संबधी यंत्रों को देखा कि वे चालू हालात में है की नही फिलहाल सब ठीक है, एक महीने पूर्व ही अग्निशमन यंत्रों को ठीक कराया गया था। जिससे सभी यंत्र ठीक मिले। उन्होंने कहा कि अगर समय-समय पर अस्पताल में लगाए गए उपकरणों की देख-रेख होनी चाहिए, समाज के हर व्यक्ति को जागरूक रहने की जरूरत है।
फायर ब्रिगेड के जवान ग्रामीण क्षेत्र में भी मार्क ड्रिल कराकर लोगों को जागरुक करते रहते हैं। जब हर व्यक्ति प्रशिक्षित और जागरूक रहेंगे तो कभी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।इस मौके पर अस्पताल के डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ अनमोल पाठक,डॉ अरविंद मौर्य,डॉ प्रवीण बरनवाल, डॉ अमित कुमार, डॉ आमिर अतीक समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List