जिम्मेदारों के संरक्षण में मानकों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो और टैंम्पो

जिम्मेदारों के संरक्षण में मानकों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो और टैंम्पो

टोंडरपुर (हरदोई)। शाहजहांपुर, हाईवे व  अन्य मार्गों पर सवारी ढोने वाले ऑटो, टैंपो व ई रिक्शा में मानक के  अनुरूप ठूसा ठूस सवारियां भर कर ले जाने और लाने का सिल सिला थामने का नाम ही नही ले रहा है। अभी विगत दिनों में हुए भयंकर हादसो में आटो, टैंपो एवं ई रिक्शा चालकों पर कोई फर्क़ नही पड रहा है,आखिर ज्यादा सवारियों को भरकर ले जाने की ललक धन पैदा करने की सनक के कारण होने वाली आकस्मिक हादसों का शिकार हो रहे है,और पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आ रही है,क्षेत्र में लगातार चलने वाले ऑटो 12 से 15 सबारी वैठाकर बिना भय के निरंतर चल रहे है।

जब कि कुछ दिनों पहले बिलग्राम रोड पर हुए भीषण हादसे ऑटो व डी सी एम की टक्कर से मृतको की चिता की आग ठंडी नहीं हो पायी उसकी सीख को लेकर भी नहीं चेत रहे है ऑटो चालक, फिर भी शासन प्रशासन जिले के जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे असहाय व वेवश से प्रतीत हो रहे है मानक के अनुरूप से अधिक ऑटो टैंम्पो एवं ई रिक्शा में सवारियां को ले जाने की छूट क्यों दी जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel