शुभम ने जीते दो-दो गोल्ड मेडल गोल्ड

शुभम ने जीते दो-दो गोल्ड मेडल गोल्ड

संवाददाता असलम खान

केराकत, जौनपुर। सिहौली गांव के निवासी शुभम यादव, शुभम ने बेंगलुरु के मैसूर में चल रहे 38 ऑल इंडिया पोस्ट टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीता, अपने जनपद और राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया, शुभम यादव ने मेंस डबल्स और मिक्स डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है, शुभम यादव डबल्स फाइनल में तमिलनाडु को सीधे सीटों में हराकर 21-15 और 22-20 हर के गोल्ड मेडल पर कब्जा किया l और मिक्स डबल्स शुभम यादव और मयूरी यादव ने मध्य प्रदेश के परमेश पाटीदार से 25-23 और 21- 16 से सीधे सीटों में हराकर उसमें भी गोल्ड मेडल जीता l

गोल्ड मेडल जीतने पर शुभम के कोच रूपेंद्र , आलोक और अलका मैम और टीम के सारे लोगों ने बहुत ढेर सारी बधाइयां दी, शुभम यादव इंटरनेशनल प्लेयर है जो भारत का प्रतिनिधित्व बहुत बार कर चुके हैं और भारत देश को गोल्ड मेडल विजेताएं हैं शुभम यादव का कहना है कि वह फ्यूचर में भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे, शुभम यादव ने अपनी जीत का श्रेय Deuce बैडमिंटन अकादमी को दे रहे हैं, जहां पर शुभम यादव अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं शुभम यादव अभी दिल्ली में इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में मैं जॉब करते हैं l और उनके आवास पर माता-पिता को ढेरों लोगों ने पहुंचकर ढेर सारी बधाई दी l

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel