गांजे और स्मैक का कारोबार: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा नशा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
On
अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध गांजे के साथ स्मैक का कारोबार हो रहा है।
पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा गांजे एंव स्मैक की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। जिले में शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव के हर हिस्से में गांजे का नशा करने वाले युवाओं को यह जहर आसानी से उपलब्ध हो रहा है। शहर में कुछ परिवार तो ऐसे हैं, जो अपने घर पर परिवार सहित खुलेआम नशे का व्यापार करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने वाहन पर सवार होकर स्मैक को खरीददार के बताए स्थान पर उपलब्ध कराते हैं।
इस बात की जानकारी संबंधित थाना प्रभारियों को भी है, इसके बाद भी कार्रवाई न होने से अवैध गांजे व स्मैक का व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिला मुख्यालय पर एक दर्जन से अधिक ऐसे स्थान हैं, जहां आसानी से गांजा उपलब्ध हो रहा है। कई स्थानों पर पुलिस संरक्षण में तो कुछ स्थानों पर चोरी छिपे अवैध गांजे का व्यापार किया जा रहा है। अहिरौली थानाक्षेत्र के कटेहरी बाजार, गोपालपुर चौराहा, यादवनगर चौराहा, मिझौडा चौराहा, अन्नावा बाजार में गांजे का अवैध कारोबार कई महीनों से किया जा रहा है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List