पुरानी बस्ती में उचक्कों ने उड़ाया डीसीएम में रखा रूपयों से भरा बैग

पुरानी बस्ती में उचक्कों ने उड़ाया डीसीएम में रखा रूपयों से भरा बैग

बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस की सख्ती के बावजूद बस्ती जनपद में चोर उचक्कों का गिरोह सक्रिय है जो आये दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है जहां एक उचक्के ने डीसीएम में ड्राइवर की सीट के बगल में रखा रूपयों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में लगभग 1.80 लाख रूपया रखा था। उचक्के की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके सहारे पुरानी बस्ती पुलिस उसे पकड़ने के लिये जाल बिछाने में जुट गई है। पता चला है मुन्नू कप्तानगंज थाना के कप्तानगंज कस्बा निवासी हैं जो डीसीएम चालक हैं। वह पाण्डेय बाजार से व्यापारियों का माल लेकर कप्तानगंज व्यापारियों को देते हैं और वहाँ से रुपये लाकर यहाँ के व्यापारियों को देते हैं।
 
घटना के बाद मुन्नू ने बताया कि वह रविवार को कप्तानगंज से एक लाख 80 हजार रुपये लेकर डीसीएम संख्या यूपी 45 2882 से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार पहुचे। वह थैले में रखे रुपये आगे वाली दोनो सीटो के बीच मे रखे थे। उसमें से कुछ रुपये निकालकर दो चार व्यापारियों को देकर वापस डीसीएम में आये तो देखा कि रुपये सहित थैला गायब है। पहले तो इधर उधर देखा, कोई नही मिला तो इसकी जानकारी पुरानी बस्ती पुलिस को दी। टीम के साथ मौके पर पहुचे पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह ने घटना की जानकारी ली। उन्होने बताया कि अभी लिखित तहरीर नही मिली है फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।