बेलाही में रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व विधायक ने किया समान्नित

हार के बाद ही जीत है, निराश नही हो उपविजेता टीम, भविष्य के विजेता आप होंगे : मनोज यादव

बेलाही में रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व विधायक ने किया समान्नित

चौपारण- चौपारण प्रखंड के बेलाही पंचायत जनता क्लब बेलाही द्वारा आयोजित रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न। खिताबी भिड़ंत में करौंजिया की टीम ने भोंडो टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। भोंडो के खिलाड़ी सुभम यादव को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व करौंजिया के सुनील को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। बतौर मुख्यातिथि पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व भाजपा नेता अविनाश आर्या ने फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में भोंडो ने कटकमसांडी व करौंजिया ने गंगाआहार को पराजित कर फाइनल के लिए स्थान बनाया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बेलाही का आयोजन भव्य व आकर्षक है। खेल प्रेमियों का उत्साह, आयोजको का आयोजन के प्रति लगन मुझे रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रुकने को विवश कर दिया।
 
भाजपा नेता अविनाश आर्य ने विजेता टीम को बधाई व उपविजेता टीम को भविष्य की शुभकामनाएं दी। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष सह मुखिया मंटू सिंह, सचिव सह समिति सदस्य विकास रजक, कोषाध्यक्ष राजदेव यादव, विकास यादव, संरक्षक सुधीर कौशल, टीम प्रबंधन भोला यादव व धर्मेंद्र शर्मा, सक्रिय सदस्य कपिल यादव, मधु यादव, सोनू शर्मा, संदीप यादव, अजय यादव, दयानद ठाकुर सहित अन्य। प्रोजेक्ट प्लस दो उच्च विद्यालय रामपुर के शिक्षक सह बेलाही निवासी दयानंद ठाकुर ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पौधा देकर सम्मानित किया व खिलाड़ियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel