खजनी खंड शिक्षा अधिकारी के आफिस में सरकारी धन आते ही हो जाती रुपये की हेरा फेरी
खण्ड शिक्षाधिकारी के कारखास काट रहे मलाई,जिम्मेदार मौन
जिला ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर शासन से शक्त निर्देश जारी किया जा रहा है कि भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी अपने मे सुधार करलें ,फिर भी कुछ अधिकारी अपने हरकत से बाज नही आ रहे है, वानगी के तौर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खजनी का कारनामा प्रकाश मे आया है ।
खजनी व्लाक के प्राथमिक व पुर्ब मां,वि, छात्रों के भ्रमण कार्यक्रम के लिए आए धन कई माह बीत गया ,कहीं भी भ्रमण नहीं कराया गया ।फर्जी बिल वाउचर लगाकर उस धन का वंदर वाट कर लिया गया। इसी क्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं अन्य मदो में आए हुए पैसे को इनके चहेते शिक्षक ओमप्रकाश रावत के खाते में पैसे को मंगाकर खंड शिक्षा अधिकारी उस पैसे को भी डकार जाते हैं, यही नहीं ओम प्रकाश रावत प्राथमिक विद्यालय खुटभार में प्रधानाचार्य के पद पर पोस्टींग है परंतु बगैर किसी आदेश के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सम्बध्द होकर खण्ढ शिक्षा अधिकारी के लिए धन उगाही शिक्षकों से करने का काम संपादित करते हैं।
बगैर किसी आदेश के अपनी पहुंच के बल पर अपना वेतन कम्पोजीट विद्यालय खजनी से लेते हैं ,पूरे प्रकरण की शिकायत कुछ लोगों के द्वारा जनपद के आलाअधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया परंतु खंड शिक्षा अधिकारी अपने पहुच के वल पर चहेते शिक्षक को शिकायती पत्र के जांच अधिकारी बनाकर मामले को रफा दफा कर दिए, इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ विद्यालय का धन आता है अध्यापकों को दे दिया जाता है विद्यालय का नाम नहीं बताया गया,उसी कड़ी में कहा ओमप्रकाश रावत हमारे आफिस से सम्बंध नहीं है ।
Comment List