सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी सी,डी,ई प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार
अगली मासिक बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड से उच्च ग्रेड में नहीं आने पर की जाएगी विभागीय कार्यवाही-जिलाधिकारी
सभी विभाग ए प्लस या कम से कम ए श्रेणी प्राप्त करें-जिलाधिकारी
भदोही - सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट माह जुलाई 2024 में खराब श्रेणी -सी,डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि ए प्लस या कम से कम ए श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास करें। अगले माह की समीक्षा बैठक में इस माह में प्राप्त ग्रेड से उच्च ग्रेड में नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
खराब श्रेणी ग्रेड ई में दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्य का प्रतिशत कम, डी श्रेणी में उद्यान विभाग का परड्रॉप मोर क्राप माइक्रो इरीगेशन के अंतर्गत आवेदन का कुल निस्तारित प्रतिशत कम, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत मॉडल श्रेणी गांवों का अपेक्षित प्रतिशत कम, ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत बीसी सखी का प्रशिक्षित के सापेक्ष प्रतिशत कम एवं रिवाल्विंग फंड प्रदान किए गए स्वयं सहायता समूह का कुल गठित के सापेक्ष प्रतिशत कम, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत के अंतर्गत व्यय धनराशि का कम होना, पर्यटन विभाग के राज्य योजना के अंतर्गत प्राप्त भौतिक लक्ष्य प्रतिशत में कम कुल 06 कार्य में सिर्फ 01 कार्य का पूर्ण होना, प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत आकलन एवं मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी ,समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लक्ष्य के सापेक्ष विवाहित जोड़ियां का प्रतिशत कम होना ,लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं का प्रतिशत एवं क्रमिक व्यय धनराशि का कम होना आदि योजनाओं में शिथिलता ,लापरवाही व प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले माह तक आपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

Comment List