अयोध्या में सामान्य से 33 फीसदी कम हुई बारिश, किसान परेशान 

अयोध्या में सामान्य से 33 फीसदी कम हुई बारिश, किसान परेशान 

अयोध्या। जिले में इस बार बारिश कम होने से किसान परेशान है। बारिश न होने से तालाब झील सूख गए हैं, जिससे छुट्टा मवेशियों को पानी पीने के लिए काफी समस्या हो रही है। जुलाई माह बीत जाने के बाद जिले में औसत से बहुत कम वर्षा हुई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कम बारिश हुई है।
जिले में इस बार बारिश के मौसम ने लोगों को निराश किया है। बारिश न होने से किसान धान की रोपाई समय से नही कर पाया, जिस किसान ने धान की रोपाई कर दिया है बारिश न होने से उनकी फसल सूख रही है।वहीं धान के अलावा गन्ने की फसल पानी की कमी के कारण सूखते जा रहे है। 
लोग गर्मी से परेशान है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्रा ने बताया कि मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई तक सामान्य बारिश 292 एम एम होनी चाहिए, लेकिन अभी तक 189.4 मिली मीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 33 फीसदी कम है।
वहीं पिछले वर्षों की तुलना में भी कम बारिश हुई है। पिछले बर्ष 31 जुलाई तक 270 मिली मीटर लगभग बारिश हुई थी।
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि अच्छी बारिश होगी। समय पर मानसून भी आएगा। इससे किसानों के चेहरे खिल गए थे, लेकिन अपेक्षाकृत बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरों पर उदासी दिख रही है। उनको काफी नुकसान हो रहा है। बार-बार हो रही विद्युत कटौती से किसान अपनी फसल की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को बेहतर बारिश की उम्मीद थी, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। जुलाई में सामान्य बारिश न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|