पंचायत भवन पर लटक रहा ताला, जिम्मेदार घर बैठे ले रहे मानदेय
----- ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहिया व तरैनी में स्थित पंचायत भवन में हमेशा लटका रहता है ताला, ग्रामीणों को नहीं मिल रही प्राथमिक स्तर की सुविधाएं
On
महराजगंज। नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत भवनों की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के अधिकतर पंचायत भवनों में हमेशा ताला लगा रहता है और पंचायत सहायक इसमें बैठते नहीं हैं।जिसके चलते ग्रामीणों के प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें कोसों दूरी तय कर ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाओं का लाभ गांव में ही मिल सके इसके लिए शासन ने हर ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कराया है।
सरकार द्वारा लाखों खर्च करके पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया तथा पंचायत भवन में पंचायत सहायक नियुक्त कर 6 हजार रुपए मानदेय भी दिए जाना लगा लेकिन इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हालत यह है कि नौतनवां क्षेत्र के अधिकतर पंचायत भवनों पर ताले लटक रहे हैं। सरकार की मंशा पंचायत भवन को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित करना है, जहां ग्रामीणों की फरियाद सुनकर उनकी समस्याएं दूर की जा सकें लेकिन जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण पंचायत भवनों की स्थिति यथावत ही है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहिया व तरैनी में स्थित पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है। पंचायत भवन पर न तो विकास कार्यों को लेकर बैठक की जाती है और न ही ग्रामीणों को प्राथमिक स्तर की सुविधाएं मिल पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के रूप में तैनात कर्मी पंचायत भवन पर नहीं बैठते हैं ऐसे में वह घर बैठे ही छह हजार रुपये मानदेय ले रहे हैं।
पंचायत भवन में कर्मचारियों के न आने से हमेशा ताला लटका रहता है। ऐसे में ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को करीब 10 किलोमीटर दूरी तय कर ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है। जबकि जिम्मेदार घर बैठे मानदेय ले रहें हैं। इस संबंध में प्रभारी एडिओ पंचायत योगेश मद्धेशिया ने बताया कि पंचायत भवन में ताला लटकने की जानकारी हमें नहीं है यदि ऐसा है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Post Comment
आपका शहर
21 Jun 2025 17:39:06
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Jun 2025 18:04:27
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List