मिर्च की नर्सरी में जामनेशन नहीं होने से किसानों का बीज दुकान पर हंगामा।
सनाया कंपनी के बीज की किसानों ने डाली थी नर्सरी।
On
सीखड़, मीरजापुर। विकासखंड में कछ्वां थाना अंतर्गत पाहो बाजार में मिर्च की नकली बीज का आरोप लगाते हुए करीब 50 की संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों ने खाद बीज की दुकान पर सप्लायर को घेर लिया। किसानों का आरोप था कि कंपनी की मंहगी बीज लेकर नर्सरी डाली गई लेकिन केवल 10 प्रतिशत ही जामनेशन होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाहों बाजार में स्थित एक निजी एग्री जंक्शन वन स्टाप बीज भण्डार के दुकानदार द्वारा 15 दिन पहले क्षेत्र अंतर्गत डोमनपुर,धनैता, भागीरथ पुर,मझरा आदि गांवों के दो दर्जन से अधिक किसानों को सनाया कंपनी के हाइब्रिड मिर्च की बीज बेची गई थी।
उक्त बीज का जामनेशन एक प्रतिशत भी नहीं हुआ जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और साथ ही फसल भी अब लेट हो गई। इस बात की शिकायत किसानों ने दुकानदार से की तब दुकानदार श्रवण कुमार ने कहा कि जो बीज हमें कंपनी से मिली वही बीज हमने किसानों को बेची है,बीज का जामनेशन नहीं हुआ है इसकी शिकायत कंपनी के क्षेत्रीय सप्लायर से की जायेगी।
सोमवार को क्षेत्रीय सप्लायर उक्त दुकान पर आने की भनक किसानों को मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान दुकान पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए बीज का पैसा कंपनी से वापस करने की मांग करने लगे। किसान महेश सिंह, लाखनसिंह, आदर्श सिंह ने बताया कि उक्त बीज भण्डार से हम लोग सनाया कंपनी की मिर्च का बीज खरीदकर नर्सरी डाली थी, लेकिन एक पखवाड़े बाद भी एक प्रतिशत बीज का जामनेशन नहीं हुआ, महंगें बीज के साथ साथ खाद, पानी, मजदूरी का भी पैसा डूब गया और फसल भी एक पखवाड़े पीछे हो गई, इसकी भरपाई कौन करेगा। क्षेत्रिय सप्लायर के द्वारा कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर किसानों का ग़ुस्सा शान्त हुआ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List