बिजली करंट लगने से मां-बेटे की मौत,परिवार में मचा कोहराम

बिजली करंट लगने से मां-बेटे की मौत,परिवार में मचा कोहराम

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में अभी कुछ देर पहले बिजली का करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई है घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना अभी कुछ देर पहले की है थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में नागेंद्र यादव के घर के सामने ई रिक्शा लगी थी जिसपर नागेंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बैठा था कि इसी दरम्यान बिजली का तार बिजली के खंभे से टूटकर ई रिक्शा पर गिर गया जिस वजह से ई रिक्शा पर बैठा 15 वर्षीय अजय कुमार बिजली के करंट की चपेट में आ गया
 
और अजय को बिजली का करंट लगा देख जब उसकी मां 35 वर्षीय अमृता देवी अपने बेटे को बचाने गई तो मां भी बिजली के करंट के चपेट में आ गई फिर आस पास मौजूद लोग और परिजन किसी तरह दोनो मां बेटे को छुड़ाकर ज़ख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि दोनो को परिजन मृत अवस्था में यहां लेकर आए हैं दोनों की मौत बिजली करंट लगने से हुई है
 
मृतक अजय कुमार और उसकी मां अमृता देवी के शरीर में बिजली करंट लगने से जख्म के निशान भी हैं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। इधर मां-बेटे की एक साथ मौत की ख़बर सुन अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई तो वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है मृतक अजय के पिता बार बार बेहोश हो रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel