गोरखपुर में प्रसिद्ध आइसक्रीम ब्यापारी के घर पकड़ी गई महिला चोर

खजनी क्षेत्र के स्वर्ण ब्यवसाई को बेचती थी चोरी का सोना,गोरखपुर पुलिस खजनी के स्वर्ण ब्यवसाई की खंगाल रही कुंडली 

गोरखपुर में प्रसिद्ध आइसक्रीम ब्यापारी के घर पकड़ी गई महिला चोर

जिला ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर  जनपद के कैंट क्षेत्र में बेतियाहाता निवासी प्रसिद्ध अग्रवाल आइसक्रीम ब्यवसाई के घर से पूर्व में नौकरानी के रूप में कार्य करने वाली  महिला को चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है ,

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीत महिला चोर खजनी क्षेत्र की है, और महिला चोर से  चोरी का माल लेने वाला भी खजनी क्षेत्र का है , कैंट पुलिस महिला चोर के निशान देही पर खजनी के स्वर्ण ब्यवसाई की कुंडली खंगाल रही है ,आम जनता चोरी के कहर से तबाह है ,पुलिस के नाक में दम करने वाले चोर कब तक  पल्लू के आड़ में छिपेंगे समय तय करेगा ,

दर्शल पृरा मामला गोरखपुर के प्रसिद्ध  आइसक्रीम ब्यवसाई अग्रवाल आइसक्रीम के प्रोपराइटर  के घर की है । अग्रवाल का पृरा परिवार कैंट  क्षेत्र बेतिहाता में स्थित अमेश्वरी पैलेस को क्रय कर आवास  बना कर रहते है ,जहां खजनी क्षेत्र की महिला  नौकरानी का कार्य करती थी ,बीच मे महिला काम छोड़ दी ,

अचानक फिर पुनः उस घर आई  और जेवर चुराते महिला को रंगेहाथ ब्यापारी की पुत्री ने पकड़ लिया ,112 पर सूचित कर महिला चोर को पुलिस के हवाले कर दी ,बड़े ब्यापारी होने के वजह से लोग ध्यान नही देते थे ,पूछताछ में महिला चोरी का जेवर  खरीदने वाले ब्यापारी  का नम्बर दी ,कैंट पुलिस महिला चोर के निशानदेही पर खजनी के स्वर्ण ब्यवसाई की कुंडली खंगाल रही है ,

खजनी का स्वर्ण ब्यवसाई ने बताया आधार कार्ड पर में खरीदारी किया हूँ ,फिरहाल देखिये क्या होता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel