जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक 

डीएम ने अभियोजन व कानून व्यवस्था संबंधी बैठक कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक 

पॉक्सों एक्ट, धारा 302 व 307 में करें, प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी, कानून व्यवस्था का सख्त पालन हो सुनिश्चित-जिलाधिकारी

अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालय में मुकदमों की पैरवी करने के लिए डीएम ने अभियोजन अधिकारियों को  दिए निर्देश
 
भदोही -जिलाधिकारी विशाल सिंह सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में डीएम ने संयुक्त निदेशक अभियोजन राजपाल कैथल सहित समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी व अपर शासकीय अधिवक्ता को अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
 
 जिलाधिकारी कहा की पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें। जिलाधिकारी ने बैठक में महिला अपराधों व पाक्सों एक्ट से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए।
 
अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक में अवैध असलहा, आबकारी अधिनियम, संवेदनशील धाराएं, गैगेस्टर, मादक पदार्थो की तस्करी आदि बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया। समीक्षा बैठक में अपर शासकीय अधिवक्ताओं की बिना बताये अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि उनको स्पष्टीकरण देते हुए उनकी लापरवाहियों से शासन को अवगत कराये। 
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुँवर वीरेंद्र  मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, सहायकत अभियोजन अधिकारी, अपर शासकीय अधिवक्ता बाल कल्याण समिति पी0सी0उपाध्याय, सहित समस्त उप जिलाधिकारीगण व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel