भारतीय किसान यूनियन का किसान जागरूक चौपाल हुआ सम्पन्न।
On
करछना प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने 10 जुलाई 2024 को प्रदेश महासचिव डॉक्टर वी०के० सिंह के निर्देशानुसार करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरांव मौजा भिटरिया में किसान चौपाल का आयोजन कृष्णराज सिंह मंडल प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें गरीब मजदूरों व्यापारीयों किसानों की समस्याओं को सुना गया उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए जागरूक किया गया तथा यूनियन की ताकत बढ़ाने के लिए यूनियन से जुड़ने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विभाग से कृषकों के हित में उनके खेतों में बोरिंग के कार्य का सम्पादन कराया जाता है जिससे कृषकों को सिंचाई के लिए कोई समस्या न हो।यदि कोई भी कृषक समूचे जिले में अपने खेतों में सिंचाई के उद्देश्य से बोरिंग करवाना चाहता है तो वह निर्भीक हो हमसे वार्ता करें ससमय उसके खेत में बोरिंग का कार्य सम्पादित होगा और साथ में जो भी लाभ कृषक के लिए होगा वह उसे ससमय दिलाया जाएगा।
लघु सिंचाई विभाग हर समय एवं हर पल कृषकों के साथ खड़ा है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने कहा हम हर स्तर से किसान संघ के साथ खड़े हैं और किसान संघ द्वारा जो भी दायित्व हमें सौपा जाएगा उसका बखूबी से मैं निर्वहन करूंगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह प्रदेश महासचिव डॉ वी०के० सिंह प्रदेश सचिव पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष रामबाबू सिंह बघेल जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी क्रांति दल विधानसभा अध्यक्ष मेजा ए पी पांडेय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष डॉ रोहित यादव करछना तहसील अध्यक्ष संदीप पांडेय कोरांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार मिश्रा महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा मेजा तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार दोगारी महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुमन देवीब्लॉक अध्यक्ष कोरांव नीरज मिश्रा आनंद कुमार पांडेय हरी शंकर शर्मा कृषक राममनु बिन्द कृषक व शिक्षाविद जोखू लाल पटेल रवि भारतीय तथा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या मे मजदूर किसान व्यापारी आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List