गांव के दबंगो द्वारा गरीब परिवार का मकान किया ध्वस्त।
On
स्वतंत्र प्रभात।
माण्डा प्रयागराज। गांव के दबंगों द्वारा गरीब परिवार का कच्चा मकान जे सी बी से गिरवाया गया।गरीब परिवार मेजा एसीपी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार संतोष कुमार पटेल पुत्र स्वo जवाहर लाल पटेल निवासी ग्राम बरहा कला थाना माण्डा तहसील मेजा के उपरोक्त प्रार्थी के पिता जवाहर लाल पटेल मृतक हो चुके है जो कि मृतक प्रार्थी के पिता की भूमि मौजा बरहा कला टप्पा माण्डा की गाटा सं0 694क रकबा 0.4960हे0 स्थित भूमि में प्रार्थी का पुस्तैनी पैतृक घर कच्चा मकान बना हुआ है प्रार्थी दो भाई है दोनो भाई बना पुस्तैनी कच्चा घर में परिवार सहित दोनो भाई रहते थे।समय लगभग चार बजे दिन में पड़ोसी सुरेश कुमार पटेल व गणेश कुमार पटेल पुत्रगण स्व0 केवला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने जबरन प्रार्थी का बना पैतृक पुस्तैनी कच्चा घर को जे सी बी लगाकर गिरवा दिया गया।
वहीं गांव के सरहंग कैलाश प्रसाद पटेल पुत्र बंशधारी पटेल व प्रेम शंकर पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी ग्राम बरहा कला ने मौके पर खड़ा होकर प्रार्थी के घर गिराने के लिये सहयोग करते हुये उसकाकर जे सी बी मगवाकर प्रार्थी का घर तोड़ फोड़ कर गिरा दिये उक्त अत्याचारी सरहंग लोग प्रार्थी का घर गिराकर आराज़ी में चकरोड बनवाना चाहते है जब कि प्रार्थी का अपने आराजी भूमि में घर बना है काफी समय से पुस्तैनी घर है प्रार्थी अत्यन्त गरीब व कमजोर व्यक्ति है उपरोक्त अत्याचारी लोग बल पूर्वक प्रार्थी का घर गिरवा दिये जो कानूनी अपराध है प्रार्थी के घर बिना आदेश के जबरन रखा घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Apr 2025 15:28:53
स्वतंत्र प्रभात कोरांव,प्रयागराज। बीते 2 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या से आज समूचा क्षेत्र...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List