आखिर रामादेवी नौबस्ता साइड सामान्य गति से क्यों नहीं चलता ट्रेफिक 

इसका सीधा कारण है वहां पर उपस्थित अवैध टैंपो स्टैंड वालों की अराजकता। फ्लाईओवर से सीधे रोड क्रास करते हैं टैंपो।

आखिर रामादेवी नौबस्ता साइड सामान्य गति से क्यों नहीं चलता ट्रेफिक 

कानपुर। कानपुर के प्रमुख चौराहे रामादेवी पर नौबस्ता साइड जाम ने राहगीरों का निकलना दुश्वार कर दिया है। इसका सीधा कारण है वहां पर उपस्थित अवैध टैंपो स्टैंड। जो कि किसकी परमीशन से चल रहा है किसी को पता नहीं।
 
टैंपो चालक उल्टे सीधे हर तरह से वहां टैंपो खड़े किए रहते हैं आये दिन राहगीरों से चिक-चिक होती है। वहां पर स्टैंड के लठैत भी खड़े रहते हैं जो कि टैंपो चालकों से वसूली करते हैं। और जो टैंपो चालक पैसा देता है उसी के टैंपो वहां खड़े हो सकते हैं। यह व्यवस्था अब यहां परमानेंट हो गई है। स्थानीय पुलिस और ट्रेफिक पुलिस केवल फल के ठेलों वालों पर ही डंडा घुमाती नजर आती है। 
 
जब कि जाम अवैध टैंपो स्टैंड के कारण ही लगता है पिछले दिनों पुलिस आयुक्त और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यहां पर जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलवाया था लेकिन उसके बाद फिर वही व्यवस्था शुरू हो गई है। रामादेवी चौराहे की तीन साइड पर ट्रेफिक आराम से चलता है लेकिन नौबस्ता साइड आपको निकलने में पसीना आ जाएगा। पता नहीं पुलिस इन पर कार्यवाही करने से क्यों बचती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel