सप्तमी तिथि पर मातृशक्तियों ने माँ गंगा की उतारी आरती
नगर के भव्य पक्का घाट पर माँ गंगा को किया नमन, गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाने का लिया गया संकल्प
On
मीरजापुर । पतित पावनी गंगा नदी के तट पर बने नगर में बने बेजोड़ पक्का घाट पर मातृ शक्तियों ने माँ गंगा की भव्य आरती की। गंगा तट पर इनरव्हील क्लब ऑफ मीरजापुर, समन्वय एवं विंध्या संस्था ने संयुक्त रुप से आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी की सप्तमी तिथि पर महाआरती की। आरती से पूर्व पं. नितिन अवस्थी के नेतृत्व में ब्राह्मणों ने स्वस्ति वाचन के साथ ही मां गंगा की वेद मंत्रों से स्तुति की। स्वस्तिवाचन कर विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना किया गया ।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा, सचिव शुभा खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष दीपा सर्राफ एवं अन्य सदस्यों ने माँ गंगा के सेवक पं. राजाबाबू ने शंख ध्वनि कर मां गंगा की आरती प्रारंभ की।
इसी क्रम में इनरव्हील क्लब समन्वय की अध्यक्ष ऋतू सरना, सचिव अमृता गुप्ता अपनी सदस्यों के साथ तथा इनरव्हील क्लब विंध्या की अध्यक्ष सरिता दूबे,सचिव नीरू चौरसिया ने सदस्यों के साथ बारी बारी से आरती की। इस अवसर पर नंदिनी मिश्रा ने सभी मातृशक्तियों से मां गंगा की दैनिक आरती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जन सहयोग से यह आरती 31 दिसंबर 2016 से आरम्भ हैं। इन्होंने लोगों से आरती में जब मौका मिले तब माँ गंगा की आरती में शामिल होने और सहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पक्का घाट गंगा आरती मण्डल के सह संयोजक पं. आलोक मिश्र, गंगा भक्त विभूति कुमार मिश्र, शिव कुमार शुक्ल ने अपनी भूमिका अदा की। माँ गंगा की आरती में डा. कृष्णा सिंह, आरती खंडेलवाल, जया अग्रवाल, आशा राय, परमजीत कौर, स्नेहलता द्विवेदी, सरोज जायसवाल, ममता शुक्ला, सोनिका कपूर, हरजोत कौर, मनित कौर तथा सावित्री यादव आदि प्रमुख रुप से शामिल रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List