राम मंदिर ट्रस्ट का नया नियम करोड़ों सनातनियों के साथ छलावा: राजपुरोहित मधुर महाराज

राम मंदिर ट्रस्ट का नया नियम करोड़ों सनातनियों के साथ छलावा: राजपुरोहित मधुर महाराज

लखनऊ अयोध्या के राम मंदिर की व्यवस्था में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। अब कोई खास व्यक्ति हो तो उसको मंदिर परिसर में चंदन या तिलक नहीं लगाया जाएगा। दूसरा अब किसी को चरणामृत भी नहीं दिया जाएगा और तीसरा और सबसे अहम यह कि अब दर्शनार्थी पुजारी को पैसा देने के बजाय केवल दान पत्र में ही अर्पण कर सकेंगे। जिसको लेकर अयोध्या के राजपुरोहित मधुर महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट के इस नए नियम के प्रति अपना विरोध जताया है।
 
राजपुरोहित मधुर महाराज ने कहा कि भक्तों के तार सभी भगवान के साथ पूरी तरह से जुड़ते हैं जब उस मंदिर में प्रसाद मिले और टिका लगे,ऐसे में इस तरह का फैसला सनातनियों के साथ छलावा करने जैसी बात हो जायेगी,जिन सनातनियों के साथ अयोध्या  जुड़ना चाहता है उनसे जुड़ने में उन्हें कठिनाई होगी।मंदिर ट्रस्ट को इस बारे में एक बार पुनः विचार करने की जरूरत हैं जिसमे पुजारियों या दर्शनार्थियों की आस्था को चोट न पहुंचे मधुर ने कहा कुछ लोग ट्रस्ट में ऐसे है जो मंदिर को पूजा स्थल नही बलिक टूरिस्ट स्थल बनाने में लगे है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।